कोटद्वार । जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल पौडी गढवाल की नगर उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला पौड़ी के व्यापर मंडल के चुनाव कार्यकारिणी के गठन के साथ व्यापारियों के हितो के विषय में चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी संजय गर्ग उपस्थित रहे. बैठक में व्यापारिक मामलों पर चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग व्यापर मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि वह व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए हर समय खड़े है. किसी भी व्यापारी का अहित नही होने दिया जाएगा. बैठक में जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि कि यह संकट का समय है हम सभी को मिलजुलकर इसे काटना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा. कोरोना की लड़ाई में हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा.
बैठक में पौडी के प्रभारी संजय गर्ग के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता व सेवक मानूज भी मौजूद थे, बैठक का संचालन राजेश त्रिपाठी के द्वारा किया गया. सभी ने व्यापारियों ने एकजुट होकर व्यापार के हितों की बात कहीं. इस मौके पर लाजपत राय भाटिया मुन्ना लाल मिश्रा संजय गर्ग अमित आदि मौजूद रहे.



Discussion about this post