पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर आज रेडक्रास के तत्वाधान में मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन केशर सिह असवाल ने अपने सदस्यों के साथ जिला मुख्यालय के कण्डोलिया में जरूरत मंद परिवारों को खाद्यान किट वितरण कर, सामाजिक दूरी का कडाई से अनुपालन करने तथा पोस्टर आदि चस्पाकर जनजागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को सैनेटाइज एवं मास्क भी वितरण किया। वहीं जनपद के पूर्व सहायक उद्यान अधिकारी डी.डी. पटवाल ने तीन खाद्यान किट एवं दो पेटी जूस के जरूरत मंदों को वितरण करने हेतु रेडक्रास के पदाधिकारी को सौंपा।
मैनेजिंग कमेटी के चेयरमेन केशर सिह असवाल ने लोगों को जागरूकता करते हुए बताया कि इस विश्व व्यापी महामारी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु संक्रमण के कड़ी को तोड़ना जरूरी है। इसके लिए सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में रहना सबसे बेहतर उपाय है। हम सभी अनुशासित रह कर इस संक्रमण से विजय हासिल कर सकेंगे। हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा पडोसी सुरक्षित होगें, तभी हमारा देश सुरक्षित रहेगा। रेडक्रास के सदस्य रघुराज चौहान ने भी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम के उपरान्त वितरण दल ने नोडल अधिकारी रेडक्रास/कोषाधिकारी पौडी प्रवीन बडोनी के साथ विस्तृत चर्चा कर, आगामी कार्यक्रम की रणनीति बनायी। जिस पर प्रवीन बडोनी ने संबंधित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दी।
Discussion about this post