पौड़ी : भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र देहरादून के आज 29 अप्रैल 2020 की पूर्वानुमान/चेतावनी के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में 30 अप्रैल, 2020 व 02 मई, 2020 को कहीं-कहीं ओलावृष्टि/आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्यनजर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जनपद के अन्तर्गत सावधानियां बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आगमन में नियन्त्रण बरतने तथा किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केन्द्र को दूरभाष संख्या 01368-221840 एवं मो.नं. 9412082535 पर अवगत कराने को कहा।
जनपद/तहसील स्तर पर आई.आर.एस. प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगें। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में संबंधित विभागों द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्गों के संबंध में समय-समय पर नियमित रूप से सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक/ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस हाई अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहें, किसी भी अधिकारी का फोन/मोबाइल स्विच आॅफ न हो, विद्यालयों में सावधानी/सुरक्षा बरती जाय तथा समस्त तहसीलों में आवंटित सैटेलाईट फोन क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।
Discussion about this post