पौड़ी : जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर का अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपर सचिव डॉ. श्रीवास्तव ने अपने जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहत लक्ष्मण झूला, नर्सिंग कॉलेज पौड़ी एवं श्रीनगर आदि स्थलों में स्थापित कोविड 19 के दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने सेंटरों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद उन्होंने सर्किट हाउस पौड़ी में संबंधित अधिकारी के साथ बैठक की। कल 12 जून 2020 को अपर सचिव डॉ श्रीवास्तव कोटद्वार, कलालघाटी आदि कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एस के बरनवाल, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post