पौड़ी। वाहन चलाते समय फेसबुक लाइव का शौक अब युवाओं को महंगा पड़ेगा। पुलिस की मीडिया सेल इस पर नजर रख रही है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं का यह शौक अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है।
जनपद की मीडिया सेल अब वाहन चलाते हुए सोशल मीडिया पर लाइव करने वालों पर सख्त नजर रखेगी। एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि अक्सर वाहन चलाते हुए फोन का प्रयोग या सोशल मीडिया का प्रयोग आम बात हो गई है। जिससे अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वाहन चलाते समय सोशल मीडिया या फोन का प्रयोग करने वाले व्यक्ति अन्य व्यक्तियों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं। एसएसपी ने बताया कि वाहन चलाते हुए सोशल मीडिया में लाइव करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसके लिए मुख्यालय में टीम गठित की गई है। इस प्रकार का कृत्य वाहन अधिनियम के तहत अपराध है। ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post