पौड़ी । कोरोना महामारी ने अब पहाडों में पैर जमा लिये है ।पहाडों में दिन – प्रतिदिन मामलें बढते ही जा रहे है ।वहीं जनपद पौड़ी भी पीछे नही है ।पौडी में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।बुधवार को जनपद पौड़ी में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद जनपद में पॉजिटिव लोगों की संख्या 24 हो चुकी है इनमें से 6 लोग पौड़ी के एक होटल में क्वॉरेंटाइन थे वहीं छह लोग जिला अस्पताल पौड़ी मे थे, साथ ही एक व्यक्ति दुगड्डा और एक व्यक्ति यमकेश्वर का है ।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बहुखंडी ने बताया कि बुधवार को पौड़ी में 14 नए मामले आए हैं जिसके बाद संख्या 24 हो चुकी है ।यह सभी लोग महाराष्ट्र से कुछ दिन पहले ही पौड़ी आये थे। वहीं लगातार बढ़ रही संख्या के बाद जनपद में दहशत का माहौल बनने लगा है हालांकि जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इन सभी लोगों को सुरक्षित रूप से क्वारंटाइन किया गया था और इन पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इन सभी लोगों की रिपोर्ट आ सके और संक्रमित लोगो की पुष्टि हो सके।
Discussion about this post