देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां अपने चरम पर हैं और इस बार उद्घाटन समारोह में एक अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 4000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां दो महीने पहले ही शुरू हो गई थीं और पिछले 5 दिनों से प्रतिभागियों की ऑन-ग्राउंड प्रैक्टिस चल रही है। यह कार्यक्रम केवल संगीत और नृत्य तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक विशेष कहानी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम का थीम 38वें नेशनल गेम्स के टैगलाइन “संकल्प से शिखर तक” पर आधारित है। यह कहानी इस यात्रा को दर्शाती है कि कैसे संकल्प से शिखर तक पहुंचने के सफर में धैर्य, शौर्य और निश्चय के विभिन्न पड़ावों से गुजरना होता है।
यह प्रदर्शन अपनी तरह का पहला होगा, जिसमें कहानी, नैरेशन और लाइट शो का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह प्रस्तुति दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी।
माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कार्यक्रम के बारे में कहा, “हमारी जिस टीम ने उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम तैयार किया है, मैंने उसे पिछले तीन नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को स्टडी करने के लिए कहा था। हमारा प्रयास है कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह भव्यतम होना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकार लगातार फुल ड्रेस रिहर्सल में भी जुटे है। मेरा विश्वास है कि 28 जनवरी का आयोजन लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा और इसकी मिसाल दी जाएगी।”
38वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संकल्प की शक्ति का जश्न मनाया जाएगा।