posted on : सितम्बर 22, 2022 5:02 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में गुरुवार को समाजशास्त्र विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में अभिविन्यास कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ अनुराग अग्रवाल, विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र व डॉ कविता रानी ने किया । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को निरंतर कक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आने वाली किसी भी समस्या के संबंध में आने वाली बाधा को निस्तारित करने के लिए आश्वस्त किया।
समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ तनु मित्तल ने स्नातक प्रथम सेम के छात्र छात्राओं को समाजशास्त्र विषय के बारे में और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में समाजशास्त्र विषय किस प्रकार मील का पत्थर साबित हो सकता है बताया। डॉ तनु मित्तल ने बताया कि स्नातक स्तर पर ही छात्र-छात्राएं अपने करियर के संबंध में असली निर्णय लेते हैं। ऐसे में सभी छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं और भविष्य निर्माण में किस तरह तैयारी करनी है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर तनु मित्तल ने छात्र छात्राओं को ड्रेस कोड के बारे जानकारी दी। उन्होंने समाजशास्त्र विषय के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि समाजशास्त्र विषय का पाठ्यक्रम डॉ तनु मित्तल, डॉ सुरेखा घिल्डियाल और डॉक्टर कविता रानी पढ़ायेंगे। कार्यक्रम में डॉ कविता रानी ने छात्र छात्राओं को समाजशास्त्र विषय के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समाजशास्त्र के 200 वर्ष पुराने इतिहास पर प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को इसी प्रकार कक्षा में निरंतर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। अंत में विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ तनु मित्तल ने सभी छात्र छात्राओं को और अभिविन्यास कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


