posted on : जनवरी 19, 2025 1:24 पूर्वाह्न
बागेश्वर : कपकोट नगर पंचायत चुनाव के संबंध में सामान्य प्रेक्षक के आदेश पर आयोजित बैठक में अधिकारियों का समय पर न पहुंचने व अनुपस्थित रहने पर प्रेक्षक ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को लिखा है।
शनिवार को कपकोट नगर पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा के संबंध में सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र सिंह ने बैठक आयोजित की थी। बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए जबकि सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व सेक्टर मजिस्ट्रेट देरी से पहुंचे। जिस पर सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी कपकोट व रिटर्निंग अधिकारी को दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।