गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की ओर से नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 6.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक को धर दबोचा है।
कोतवाली कर्णप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओर से कमेडा से गौचर मोटर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखा जो पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित मजोठी निवासी गौरव नेगी (25) की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.77 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई। इसका बाजार मूल्य लगभग 67 हजार सात सौ आंका गया है। आरोपित के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट’ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


