posted on : फ़रवरी 9, 2022 5:32 अपराह्न
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत सामान्य प्रेक्षक चौबट्टाखाल तथा लैंसडाउन केए दयानंद ने आज चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर मतदाताओं के लिये उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने पोलिंग बूथ की शुरूआत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमनाऊं से की।
सामान्य प्रेक्षक केए दयानदं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमनाऊं, नौगांवखाल सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करें। जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सकेगा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी से बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि मतदान केंद्र में रैम्प, बैठने, छांव के लिये शैड, शौचालय सहित अन्य की व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिवस पर कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। जिससे कोविड का खतरा नहीं बना रहेगा। इसके अलावा उन्होेंने 14 फरवरी, 2022 मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने को कहा।


