posted on : फ़रवरी 3, 2022 4:28 अपराह्न
पौड़ी : सामान्य प्रेक्षक चौबट्टाखाल व लैंसडौन केए दयानंद ने आज चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी से क्रमवार बूथ की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि समस्त बूथों में पूरी व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने पोलिंग बूथ की शुरूआत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाठीसैंण से की। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि बूथों में बुजुर्ग व दिव्यांग जन मतदाताओं के लिये बैठने सहित अन्य व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
सामान्य प्रेक्षक चौबटाखाल व लैंसडौन केए दयानंद ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाठीसैंण, रिंगवाड़ी, सुरईडांग सहित अन्य बूथों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित तहसीलदार व बीएलओ को निर्देशित किया कि बूथों में शौचालय, रैम्प, पेयजल, विद्युत, बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों के लिये बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त बूथों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदान के दिवस पर मतदाताओं को कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें तथा हर बूथ में सैनेटाइजर रखें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिये अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सकेगा। उन्होंने इस वर्ष निर्वाचन नामावली में अपने नाम दर्ज करा चुके मतदाताओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल व संबंधित बूथों के बीएलओ उपस्थित थे।

