posted on : दिसंबर 25, 2022 4:58 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रोफेसर जानकी पंवार ने इस अवसर पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य वेटेज अंक प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि व्यक्तित्व विकास एवं सामुदायिक सेवा के माध्यम से जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका समाधान निकालना भी है । इस अवसर पर स्वयंसेवियो ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने की शपथ ली गई । इस अवसर पर रोवर रेंजर प्रभारी डॉ सुषमा भटट ने भी स्वयंसेवियो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व से अवगत कराया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वयंसेवियो को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के महत्व को बताते हुए स्वयंसेवियो में सेवाभाव जागृत करने एवं अनुशासन में रहने पर बल दिया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम से सक्रिय रूप से जुड़ने हेतु आह्वान किया । कार्यक्रम में बंटी, अभिषेक, प्राची डबराल, आयुषी, भावना लखेड़ा, सपना, अंशिका भंडारी, हर्षिता चतुर्वेदी, अंजू कुमारी, आकांक्षा, अभिषेक, संदीप, अनुराग, निखिल, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


