पौड़ी : जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। आज जनपद के सभी नगर निकायों में एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं और नियमों का पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम श्रीनगर का तहसील श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार का तहसील कोटद्वार नगर पालिका पौड़ी का तहसील पौड़ी, नगर पालिका दुगड्डा का तहसील कोटद्वार में नामांकन कक्ष स्थापित किये गये हैं। जबकि नगर पंचायत सतपुली का सतपुली तहसील, नगर पंचायत थलीसैंण का थलीसैंण तहसील व जौंक का राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में नामांकन कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025, नामांकन पत्रों की वापसी 02 जनवरी,2025, निर्वाचन प्रतीक आवंटन 03 जनवरी को किया जाएगा। जबकि मतदान 23 जनवरी व मतगणना 25 जनवरी, 2025 को होगी।