posted on : अगस्त 20, 2025 3:42 अपराह्न
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र बुधवार को हंगामे के बीच डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया। भारी विरोध के बावजूद, सदन ने 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट और नौ महत्वपूर्ण विधेयक पारित कर दिए। विपक्षी विधायकों के लगातार हंगामे के कारण सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा।
मुख्य विधेयक जो पारित हुए:
- सख्त धर्मांतरण कानून: संशोधित धर्मांतरण कानून के तहत अब जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान होगा।
- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) संशोधन विधेयक: इस विधेयक में गलत तरीके से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
- उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक: इस विधेयक के पारित होने के बाद, सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण का गठन होगा। इससे राज्य में मदरसों को भी मान्यता मिलने का रास्ता खुल गया है।
सत्र के दौरान, विपक्ष ने सरकार के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने निर्दलीय विधायक संजय डोभाल के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन किया। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने विरोध जताते हुए सदन में कागज फाड़कर उछाल दिए, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।


