रुड़की। कांवड़ मेला माह में समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवी लोगों द्वारा शिवभक्तों की सेवा के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में सर्व समाज सेवा संगठन की अध्यक्षा नीलम चौधरी द्वारा आज सांय चार बजे बोट क्लब चौराहे पर कांवड़ियों को फलों का वितरण किया गया। इस दौरान शिविर में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने संगठन की अध्यक्षा नीलम चौधरी के कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा कि वास्तव में उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
वहीं अध्यक्षा नीलम चौधरी ने कहा कि श्रावण माह में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा से बड़ा पुण्य मिलता है। उन्होंने आज कांवड़ियों को फल वितरित कर सेवा की। उन्होंने कहा कि श्रावण माह में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा का बड़ा पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा के लिए समाजसेवी लोगो द्वारा जगह जगह शिविर लगाये जा रहे है, जो बेहद सराहनीय है। वहीं समाजसेविका पूजा गुप्ता ने भी कांवड़ियों को फल वितरित किये और नीलम चौधरी के इस कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर विधायक उमेश कुमार, अध्यक्षा नीलम चौधरी, पंडित रमेश सेमवाल, ऋतु शर्मा, श्रीमती पूजा गुप्ता, रविन्द्र बंसल, मोहिनी सिंह, आशीष सिंह, अतर सिंह राणा, रीता शर्मा, किरन पटेल, शिवानी सिंह, मितुषि, गार्गी तोमर, लवी त्यागी, विमला देवी, मंजू सैनी, रोबिन चौधरी, सुरेंद्र सिंह, योगेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।


