posted on : सितम्बर 24, 2022 6:04 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 23 सितम्बर 2022 से NCC मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें NCC के सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया गयाl जिसमें मुख्य प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी 31-UK NCC बटालियन हरिद्वार के सूबेदार विजय राम, हवलदार रवि कुमार के द्वारा एनसीसी के छात्र छात्राओं को NCC के संदर्भ मै जानकारी देते हुए कहा कि NCC भारतीय सशस्त्र बल की युवा शाखा है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। यह एक त्रि-सेवा संगठन के रूप में कार्य करता है जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु विंग शामिल हैं।
भारत में सैनिक युवा फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में उच्च विद्यालयों, उच्च माध्यमिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है। कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। NCC के प्रतीक में 3 रंग होते हैं; लाल, गहरा नीला और हल्का नीला। ये रंग क्रमशः भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं। उसके बाद ग्राउंड प्रैक्टिस वह राइफल 2 पॉइंट 2 के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई l
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ANO डॉ. पंकज कुमार द्वारा उपस्थित सभी एनसीसी कैडेट्स को “ऐम्स एंड ऑब्जेक्टिव” व “एनसीसी इंसेंटिव्स” पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया साथ ही सी प्रमाण पत्र प्राप्त प्राप्त करने के उपरांत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार वे विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले लाभ के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई l अन्त में प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. एसपी मधवाल द्वारा छात्र छात्राओं को NCC के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l


