posted on : जनवरी 13, 2024 4:51 अपराह्न
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दूसरे दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का सुभारम्भ प्रार्थना सभा व व्यायाम के साथ किया गया उसके पश्चात डॉ कपिल ने योग सत्र का आयोजन किया जिसमे स्वयं सेवियों को अनेक योग आसन करवाए गए । स्वयं सेवियो ने पर्यावरण संरक्षण शीर्षक पर एक जनजागरूकता रैली निकाली जिसमे पर्यावरण बचाने के लिए अनेक नारे स्वयं सेवियों ने लगाएं । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्येक्रम अधिकारी डॉ गीता रावत शाह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक शपथ सभी स्वयं सेवियों को दिलवाई ।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता डॉ अनुराग शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य रहे उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये, डॉ शर्मा ने राष्ट्रीय युवा दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सविस्तार बताया तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला ।डॉ अनुराग शर्मा ने युवा वर्ग को देश का आधार तथा भविष्य बताया । द्वितीय सत्र के विशिष्ट अतिथि आयुष चिकित्सक डॉ अजय नेगी रहे उन्होंने आयुर्वेद के द्वारा शारीरिक स्वास्थय पर अपने विचार केंद्रित किये उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को संयमित जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया तथा आयुर्वेद के नियमों को अपने जीवन में उतारने का सन्देश दिया ।