रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग के सेवाभाव कार्यक्रम के अंतर्गत रुद्रप्रयाग के सभी संघनिष्ठ साथियों के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष असीम सहयोग से मोर्चे ने जनपद रुद्रप्रयाग के ब्लॉक ऊखीमठ में ब्लॉक महासचिव अजय भट्ट जनपदीय कोषाध्यक्ष देवेश देवशाली, उमेश गार्ग्य, दुर्गाप्रसाद भट्ट के सफल नेतृत्व में ऊखीमठ के समस्त फ्रंटलाइन कार्मिकों को फेसशील्ड, मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि की सेवा समर्पित की गई तथा कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई , जिसमें आज की सेवा में संगठन के मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट संरक्षक रणवीर सिंह सिन्धवाल और जनपदीय अध्यक्ष अंकित रौथाण, ब्लॉक जखोली अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल व वरिष्ठ सदस्य कुंवर सिंह नेगीं उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सन्युक्त मोर्चा के ब्लॉक महासचिव अजय भट्ट ने बताया कि मोर्चा हमेशा सेवा के लिए तत्पर है और हर व्यक्ति व समाज के दुःख विपत्ति में निरन्तर प्रयासरत रहेगा। जनपदीय महासचिव अंकुश नौटियाल ने कहा हम हर तरह से सेवा के लिए कटिबद्ध हैं।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सन्युक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग के पदाधिकारी शंकर भट्ट, रणवीर सिन्धवाल, अंकित रौथाण, अतुल शाह, अंकित रावत, देवेश देवशाली, उमेश गार्ग्य, नीलम बिष्ट, शशि चौधरी, सन्दीप रावत, उमेश गार्ग्य, प्रदीप रावत, रणजीत शाह, सूर्यप्रकाश, दुर्गाप्रसाद भट्ट, गिरिजेश सेमवाल, सूरज जग्गी, कमल सिंह नेगीं, कैलाश गार्ग्य, ऋषि सेमवाल, प्रवीण घिल्डियाल, अवतार सिंह, जयदीप शाह इत्यादि सभी ने एक स्वर में मोर्चे से जुड़े पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे समस्त संघनिष्ठ साथियों को अपार विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपदीय मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट और जनपदीय अध्यक्ष अंकित रौथाण ने जनपद रुद्रप्रयाग की ओर से सेवाभाव कार्यक्रम के अंतिम दिवस में सेवाभाव कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्षरूप व अप्रत्यक्षरूप से जुटे साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Discussion about this post