posted on : जनवरी 5, 2025 10:09 अपराह्न
कोटद्वार । गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट गढ़वाल कप का आगाज रविवार को बेहद भव्य तरीके से स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में हुआ । जिसका शुभारम्भ लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत, पीजी कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डीएस नेगी एवं मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
उद्घाटन का प्रथम मैच अरेवा नोएडा एवं यूनाइटेड कोटद्वार के मध्य खेला गया । अरेवा नोएडा की टीम जिसमें विदेशी मूल के खिलाड़ी कोटद्वार यूनाइटेड टीम के समाने नहीं चल पाएं। कोटद्वार यूनाइटेड की टीम में भारतीय सेना में शामिल फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोटद्वार के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने अनुभव एवं होम ग्राउंड में विपक्षी टीम को 3-0 से हरा कर अपनी विजय रथ की शुरुआत की । कोटद्वार यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल अलंकृत ने 10 वें मिनट में कर विपक्षी टीम पर बढ़त हासिल की । पुनः इसी क्रम में विवेक नेगी ने 21वें मिनट में दूसरा गोल करके स्कोर 2-0 पर पहुंचाया वहीं 35वें मिनट में अनुकूल ने कोटद्वार यूनाइटेड को 3-0 से जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
दूसरा मुकाबल कॉर्बेट एफसी एवं दून सिटी एफसी के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह, डॉ हीरा डुंगरीयाल, डॉ संदीप किमोठी शारीरिक शिक्षा विभाग पीजी कॉलेज कोटद्वार के गुरुजनों द्वारा किया गया। दोनों के मध्य यह मुकाबला 1-1 की बराबरी से ड्रा रहा । सोमवार को अरेवा नोएडा बनाम न्यु दरबार टिहरी का मैच प्रातः दस बजे शुरू किया जाएगा एवं दूसरा मुकाबला पौड़ी पेंथरस बनाम कॉर्बेट एफसी दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।