रूद्रप्रयाग : 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार किया दा रहा है। आज खेल मैदान अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी का भव्य स्वागत किया गया। युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षा, खेल, पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम किया आयोजित।
38वें राष्ट्रीय खेलों को सफलता पूर्वक सम्पादित कराने लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा, जिसके लिए मशाल तेजस्वनी पूरे प्रदेश में भ्रमण कर खेल प्रेमियों में उत्साह व उमंग जगा रही है। जनपद में पहुँची मशाल तेजस्वनी का दूसरे दिन भी बडे उत्साह व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रेमियों ने स्वागत व अभिवादन किया। अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक विकास पुडीर मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं, युवतियों, खेल प्रेमियों एवं आम जनता को 38वें राष्ट्रीय खेल की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बडे़ ही सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड में आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर मशाल तेजस्वनी रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मशाल तेजस्वनी का आज जनपद में दूसरा दिन है जो विभिन्न स्थानों पर पहुँच कर लोगों को जागरूक कर रही है।
इस अवसर पर युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने तथा सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया, इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत उपस्थित युवक युवतियों एवं आमजन मानस को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को आकर्षित करने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं एवं सूचना विभाग की सांस्कृतिक टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों को खेल विभाग द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से विजयनगर तक मशाल तेजस्वनी रैली का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के जवानों द्वारा बाईक रैली निकालकर मशाल रैली में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्रायें, खेल प्रेमी एवं स्थानीय जनता द्वारा अगस्त्यमुनि नगर में रैली का भव्य स्वागत किया तथा मशाल तेजस्वनी एवं मोली के साथ लोगों द्वारा अपनी सेल्फी भी ली गई।
इस कार्यक्रम में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रधानाचार्य जीजीआईसी अगस्त्यमुनि रागनी नेगी, थाना अध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, थाना प्रभारी रूद्रप्रयाग मनोज नेगी, स्वीप समन्वयक पीयूष शर्मा, वीके यादव, कोच आलोक नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रायें, खेल विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बीपी बमोला द्वारा किया गया।