रामनगर । कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में एक घायल बाघिन घूम रही हैं। बताया कि कई गायों को अपना शिकार बना चुकी हैं। रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के रेन्जर आनंद सिंह रावत ने बताया कि एक बाघिन अपने शावकों के घूम रही हैं।बताया कि टेड़ा रोड़ स्थित ग्रासलैंड में कैमरे में फोटोग्राफर सोनू के कैमरे में कैद हुई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को वन्य जीव चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार और कोसी रेन्जर रावत वनकर्मियों के साथ ग्रासलैंड व आसपास के क्षेत्र गये। रेन्जर ने बताया कि बाघिन के मुँह पर चोट लगने के निशान है वह काफ़ी पुराने हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में बाघिन को कोई चोट नहीं लगी हैं। बताया कि लगातार बाघिन के ऊपर वनकर्मियों द्वारा नज़र रखी जा रही हैं। रेन्जर ने टेड़ा गांव के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जंगलों की ओर अनावश्यक रूप से न जायें।
Discussion about this post