posted on : जनवरी 23, 2025 11:34 अपराह्न
टिहरी : महिला सशक्तिकरण में मशरूम की खेती बनी सहायक, स्वरोजगार से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी हो रही है मजबूत । ग्राम धारकोट, विकासखंड चंबा, जिला टिहरी गढ़वाल में महिला किसान मशरूम की खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं। शुरुआती दौर में द हंस फाऊंडेशन हिम कॉन से सीमा भंडारी के सहयोग से ग्राम प्रधान धारकोट, आजीविका ग्राम संगठन धारकोट अध्यक्ष निवेदिता पंवार अपने गांव की किसान बहनों के लिए मशरूम की खेती का स्वरोजगार लाने में सफल रहीं ।गांव की महिलाएं मशरूम बिक्री से लगभग 10,000/- का रोजगार कर चुकी हैं। गांव की महिलाओं में इस रोजगार के आने से तथा इससे आय में वृद्धि से खुशी की लहर है कि महिला शक्ति स्वयं को प्रमाणित कर पा रही है।
ग्राम धारकोट की उप प्रधान कुसुम देवी, संगठन उपाध्यक्ष आशा देवी, संगठन कोषाध्यक्ष सुषमा देवी, बैंक सखी मीना रावत, विमला देवी, मंजू देवी के साथ-साथ गांव की महिलाओं ने इस खेती को बिजनेस प्रोजेक्ट के रूप में करने की और ग्राम प्रधान, संगठन अध्यक्ष निवेदिता परमार के नेतृत्व में करने की, इच्छा जताई। आने वाले समय में ग्राम धारकोट में मशरूम के बिजनेस प्रोजेक्ट को मशीनों तथा पैकेजिंग व्यवस्था से बड़े स्तर पर किया जाएगा और गांव की लगभग डेढ़ सौ महिलाओं को इस बिजनेस से जोड़कर रोजगार दिला कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाएगा। गांव की महिलाओं द्वारा द हंस फाउंडेशन तथा अपनी ग्राम प्रधान, संगठन अध्यक्ष का आभार जताया गया।