गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के ब्रह्मसैण में भू-धंसाव के खतरे के चलते गोपेश्वर-घिंघराण सड़क मार्ग पर बडे़ वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बताते चलें कि ब्रह्मसैण में भू-धंसाव के कारण सड़क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर काफी संकरा हो गया है। इसके चलते बड़े वाहनों की आवाजाही पर खतरा मंडराने लगा है। गोपेश्वर थाना पुलिस ने ब्रह्मसैण में सड़क मार्ग पर सभी प्रकार के बड़े वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस की टीम लगातार मौके पर गश्त लगा रही है। पुलिस ने सभी शिक्षण संस्थानों और बड़े वाहन स्वामियों से इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही न करने की अपील की है।


