टिहरी : सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सहयोग से इण्टरमीडिएट अथवा स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा विशेषकर बेरोजगार महिलाओं हेतु माइक्रोसॉफ्ट कौशल विविधता कार्यक्रम (Microsoft Skills Diversity Programme) के अंतर्गत 05 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 04 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होने जा रहा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यत दो विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें डिजिटल उत्पादकता (Digital Productivity) तथा रोजगारपरक कौशल (Employability Skills) शामिल है। 05 दिवसीय प्रशिक्षण 04 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होगा, जिसमें प्रतिदिन 04 घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल पर अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगें। प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए गूगल लिंक एवं माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल लिंक पर 03 अगस्त, 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थियों के द्वारा स्वयं रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु Google Link- https://rebrand.ly/reguk2 तथा Excel Link- https://bit.ly/3nbUrje पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी में संपर्क किया जा सकता है।