posted on : फ़रवरी 9, 2022 5:16 अपराह्न
सतपुली । दंग्लेश्वर महादेव मंदिर में पीने के पाइप लाइन से 8 पाइप चोरी किये जाने को लेकर मंदिर समिति द्वारा उपजिलाधिकारी सतपुली को एक पत्र सौंपा गया है । मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने बताया कि मंदिर के लिए पीने के पाइप लाइन जो कि रजा पानी पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से लाई गई है जिसमे कई बार इस पाइप लाइन से अज्ञात चोरों द्वारा पाइप चोरी किये गए थे जिसको हमारे द्वारा पाइप लगाकर जोड़ दिया गया लेकिन पुनः मंगलवार को चोरों द्वारा 8 पाइप चोरी कर दिए गया हैं ऋ बार बार पाइप लाइन की पाइपों की चोरी होने को लेकर बुधवार को हमारे द्वारा एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार को सौंपा गया और इस पर जाँच किये जाने और उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है । पत्र देने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह के साथ प्रेम सिंह रावत और मुकेश मिश्रा मौजूद रहे ।


