रुड़की । नगर निगम कांपलेक्स में हुई बोर्ड बैठक को हंगामे के चलते आगामी सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया,जैसे ही बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो मेयर गौरव गोयल ने सभी पार्षदों का अभिवादन करते हुए प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही, तो कई पार्षदों ने लंबे अंतराल के बाद इस बोर्ड की बैठक को यह जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, जिस पर मेयर गौरव गोयल ने पार्षदों को समझा-बुझाकर अपना पक्ष रखने की बात कही तथा प्रस्ताव को लेकर चर्चा करने एवं नगर के विकास को गति देने की अपील की जिस पर कई पार्षद विरोध करते नजर आए तथा नाराजगी जताते हुए कंपलेक्स से बाहर आ गए।
कुछ अंतराल पश्चात नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट नाराज पार्षदों को मनाने के लिए कॉन्प्लेक्स के बाहर आए और उन्हें बोर्ड की बैठक में आकर अपना पक्ष रखने को कहा,इसके पश्चात चली बोर्ड की बैठक में तीन प्रस्ताव पर ही सहमति बनी और बोर्ड बैठक को समाप्त करने की घोषणा करते हुए मेयर गौरव गोयल ने इसे आगामी सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया।
मेयर गौरव गोयल का कहना था कि देरी से हुई बोर्ड की बैठक के कारण कुछ पार्षद नाराज थे और मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने।उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी पार्षदों को साथ लेकर नगर के विकास के लिए कृत संकल्प हैं और सबको साथ लेकर निगम के प्रत्येक वार्ड में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा कराया जाएगा।


