posted on : अगस्त 16, 2022 4:52 अपराह्न
रुड़की : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंच मेयर गौरव गोयल ने ध्वजारोहण किया तथा देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए वीर क्रांतिकारियों का नमन किया। युवा अग्रवाल सभा में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज लाखों वीर बलिदानिओं द्वारा देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान निछावर कर उन्होंने हमें जो आजादी दिलाई है,आज के दिन हमें इसकी रक्षा की शपथ लेनी चाहिए।
कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य सामग्री वितरित करते हुए मेयर गौरव गोयल तथा उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा कि इनकी सेवा ही सच्ची मानवता की सेवा है।स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल तथा विधायक उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया एवं आजादी के शहीदों को याद करते हुए उनके उनके भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करने की शपथ ली,वहीं दूसरी ओर शोध मोहल्ला स्थित धोबी घाट पर भी मेयर गौरव गोयल ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री, अफजल मंगलौरी, पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


