posted on : नवम्बर 9, 2024 9:26 अपराह्न
कोटद्वार । भारत विकास परिषद् कोटद्वार की एक बैठक में आगामी 17 नवम्बर को 4 कन्याओं का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह करने का निर्णय लिया गया तथा विवाह समारोह सम्बन्धित चर्चा की गई । बैठक की जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी 17 नवम्बर को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह स्थान निधिबन वैंकट हाॅल, के प्राइड माॅल ,तड़ियाल चौक, देवी रोड कोटद्वार मे प्रातः10 से किया जायेगा जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओ का विवाह किया जायेगा । बताया कि परिषद की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनोपयोगी वस्तुए भेंट की जायेगी । सभी 4 विवाह बड़ी धूमधाम व रीति रिवाजो के अनुसार किए जायेंगे । सभी विवाहों का खर्चा परिषद स्वयं वहन करेगा । समारोह को संचालित करने हेतु कैलाश चन्द्र अग्रवाल को संयोजक व राजेंद्र जखमोला को सह संयोजक बनाया गया है ।
अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक कन्या विवाह सृष्टि के संवर्धन में महादान है इसलिए सभी नगर व ग्रामीण जनता से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य मे अपना अंश दान कर पूण्य के भागी बने । बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर अग्रवाल ने की तथा संचालन सचिव प्रदीप अग्रवाल ने किया । बैठक में तोताराम पांथरी, गोपाल बंसल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राकेश मित्तल, बीना मित्तल, गोपाल कुकरेती, मनोज नैथानी, संजय अग्रवाल, दीपक कपटियाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।