posted on : मार्च 8, 2025 3:51 अपराह्न
जयहरीखाल: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में मुख्यमंत्री उद्यमसाला योजना (ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर) के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मार्केटिंग विशेषज्ञ रितेश केष्टवाल ने छात्रों और प्रतिभागियों को उद्यमिता और मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के नोडल प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह ने किया, जिन्होंने रितेश केष्टवाल का परिचय कराते हुए उनके व्यावसायिक अनुभवों पर प्रकाश डाला। रितेश केष्टवाल ने अपने संवादात्मक सत्र में मार्केटिंग के महत्व और उद्यमिता में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मार्केटिंग के माध्यम से ही किसी उत्पाद या सेवा को बाजार में स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने मार्केटिंग के मूल सिद्धांतों, जैसे मार्केटिंग मिश्रण (4Ps: उत्पाद, स्थान, मूल्य और प्रचार), सार्वभौमिक बाजार बनाम लक्ष्य बाजार, और व्यवसाय से उपभोक्ता (B2C) तथा व्यवसाय से व्यवसाय (B2B) मार्केटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
रितेश केष्टवाल ने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, सामग्री मार्केटिंग, प्रभावशाली मार्केटिंग, और खोज इंजन अनुकूलन (SEO) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मार्केटिंग के सबसे प्रभावी माध्यम हैं। इसके अलावा, उन्होंने ईमेल मार्केटिंग और मोबाइल मार्केटिंग के महत्व पर भी जोर दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ एलआर राजवंशी द्वारा इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे न केवल उद्यमिता के क्षेत्र में अपने कौशल को निखार सकते हैं, बल्कि स्वरोजगार के नए अवसरों को भी तलाश सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और कौशल से भी लैस करना है।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मार्केटिंग तथा उद्यमिता से जुड़े अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। कार्यक्रम के अंत में, कॉलेज प्रशासन ने रितेश केष्टवाल का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने मे सहयोग । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


