posted on : फ़रवरी 9, 2022 6:21 अपराह्न
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। बुधवार को किशनपुरी के एक वैडिंग प्वाइंट में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी पर अटूट विश्वास रखते हुए कई दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली । सदस्यता लेने में सरोज देवी पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस में शामिल सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। नेगी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और अपार समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया । कहा कि उनका सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन कोटद्वार की जनता को समर्पित रहा है तथा उन्होने कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से मुह नही मोडा ।उन्होने जनता से सभी प्रत्याशियों के बीच तुलना कर अपना मत देने की बात कही कि कौन उनके सुख दुख मे उनके साथ खडा रहता है।


