लैंसडौन । 2022 का विधानसभा चुनाव रोचक दौर में पहुंचने लगा है। शुरुआती दौर में कांग्रेस पार्टी का टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर दबे स्वर में सुनाई दे रहे थे पर अब कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस के टिकट दावेदारों को अपनी कुशल रणनीति के दम पर अपने पक्ष में खड़े करने में कामयाब हो रही है।

लैंसडाउन में आयोजित बैठक में टिकट की प्रबल दावेदार रंजना रावत और रघुवीर बिष्ट की टीम अनुकृति गुसाईं को समर्थन देने लैंसडौन पहुंची। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है । बैठक में रंजना रावत ने अनुकृति गुसाईं और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया । साथ ही जनरल टीपीएस रावत और रघुवीर बिष्ट के समर्थक भारी संख्या में अनुकृति गुसाईं से मिलने लैंसडाउन पहुंचे और उनके प्रति अपना समर्थन जताते हुए रिकार्ड मतों से जिताने का भरोसा जताया और बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत भी मौजूद थे । उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है। लैंसडौन सहित पूरे प्रदेश के अंदर अब आम जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन की शुरुआत लैंसडाउन विधानसभा से होगी। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है । कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं। बैठक में लैंसडौन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महिपाल सिंह, जहरीखाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होशियार सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे ।

