posted on : अप्रैल 25, 2023 5:08 अपराह्न
कोटद्वार। नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड नंबर 17 मानपुर में सीसी मार्ग निर्माण कार्य बिना पर्यवेक्षक निरीक्षण के किया जाने के विषयक जांच को लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम में पहुंचकर नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें बताया कि नगर निगम द्वारा स्वीकृत धनराशि से मानपुर वार्ड 17 के अन्तर्गत सिद्धीविनायक कालोनी में सीसी मार्ग निर्माण कार्य किया जा रहा है ।कार्य समाप्ति पर है जोकि बिना पर्यवेक्षक, निरीक्षण के प्रारम्भ से समाप्ति तक किया गया है । जिस कारण कालोनी में जल निकासी की समस्या पूर्व से जस की तस तथा कार्य पश्चात अत्याधिक बढ़ गई है,ऐसी दशा में कालोनी निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है व भविष्य में अधिक समस्या होने की संभावना बन गई है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द कार्य समाप्ति से पूर्व उक्त समस्या का निस्तारण करने की मांग की है । इस मौके पर जानकी बुडाकोटी, रानी देवी, बसन्ती देवी, सतपाल सिंह बिष्ट, कमला देवी, रशिमी नोटियाल सहित समस्त जनसमुह मौजूद रहा ।



