मंगलौर : पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अपनी सख्ती जारी रखी है। इसी कड़ी में आज मंगलौर में नहर पुल पर नशे में धुत होकर बदफैली कर रहे तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा, जिसके बाद उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, आज 20 जुलाई 2025 को शाम करीब 6 बजकर 35 मिनट (18:35 बजे) पर दिल्ली की ओर से तीन व्यक्ति मंगलौर स्थित नहर पुल पर पहुंचे। ये तीनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत प्रतीत हो रहे थे और नहर पुल पर सार्वजनिक रूप से हंगामा व बदफैली कर रहे थे। मौके पर तैनात अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी और उनके साथ मौजूद पुलिस टीम, जिसमें कांस्टेबल हंसवीर, पीआरडी फसीउज्जमा, महिला कांस्टेबल सुमित आर्य और एसपीओ जनेश्वर गिरी शामिल थे, ने तीनों को शांत कराने और समझाने का काफी प्रयास किया। हालांकि, नशे में होने के कारण वे पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए।
एल्कोमीटर से हुई पुष्टि, काटा गया चालान
पुलिस ने इसके बाद एल्कोमीटर का इस्तेमाल कर तीनों व्यक्तियों की जांच की, जिससे उनके शराब पिए होने की पुष्टि हुई। सार्वजनिक स्थान पर नशे में उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से तीनों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की।
माफी मांगी और दी गई नसीहत
पुलिस कार्रवाई के बाद तीनों व्यक्तियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें भविष्य में कभी भी शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर ऐसा कृत्य न करने, तथा अपने अनमोल जीवन को नशे के जोखिम में न डालने की कड़ी नसीहत दी। तीनों व्यक्तियों ने भी भविष्य में कभी भी नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर बदफैली न करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते:
- आशु जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन, निवासी मकान नंबर D-341, दिल्ली-110093, उम्र 33 वर्ष।
- सौरभ जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन, निवासी मकान नंबर D-341, दिल्ली-110093, उम्र 30 वर्ष।
- रविंद्र जैन पुत्र स्वर्गीय मदन लाल जैन, निवासी मकान नंबर 3411, गली नंबर 4, लोनी, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), उम्र 29 वर्ष।
पुलिस टीम
- अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
- कांस्टेबल हंसवीर
- पीआरडी फसीउज्जमा
- महिला कांस्टेबल सुमित आर्य
- एसपीओ जनेश्वर गिरी


