posted on : दिसंबर 14, 2023 6:58 अपराह्न
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर पुलिस ने स्मैक के साथ दबोचा तस्कर, 02.12 ग्राम स्मैक बरामद। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कस्बा मंगलौर आम के बाग से अभियुक्त हसीन उर्फ मुन्ना पुत्र अख्तर निवासी मौ0 पीरगढी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को 02.12 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, उप निरीक्षक कमलकान्त रतूडी, हे0कानि मनोज मिनांन एवं कानि 24 रविन्द्र राणा शामिल रहे।


