posted on : नवम्बर 9, 2023 6:33 अपराह्न
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर पुलिस ने शान्ति भंग के जुर्म में 3 नफर अभियुक्त दबोचे, 151 C.R.P.C. के तहत की जा रही है कार्यवाही । कोतवाली मंगलौर पुलिस को 09 नवम्बर 2023 को सूचना मिली कि ताशीपुर में तीन व्यक्ति आपस में झगड़ा व मारपीट पर उतारू है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पारिवारिक विवाद को लेकर एक दूसरे के साथ झगड़ रहे तीनों अभियुक्तों को काफी समझाने बुझाने पर भी न मानने पर अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी हिरासत में लिया गया।
नाम पता अभियुक्त
- बादल पुत्र विनय मास्टर
- मोहित पुत्र विनय मास्टर
- विनय मास्टर पुत्र कालूराम, निवासी तशीपुर मंगलौर
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
- हेड कांस्टेबल अशोक मलिक
- कांस्टेबल राजेश देवरानी