posted on : जनवरी 21, 2023 4:46 अपराह्न
मंगलौर : काफी दिनों से फरार चल रहे 02 अभियुक्त आए हरिद्वार पुलिस के रडार पर, दबोचे । 15 दिसम्बर 2022 को वादी निवासी ग्राम घोसीपुरा उर्फ नकीबपुर कोतवाली मंगलौर की तहरीर पर कोतवाली मंगलौर में धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 307 आईपीसी में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे घोसीपुरा मंगलौर निवासी अभियुक्त अनवर अली पुत्र इस्लाम व कमरुल पुत्र मोहम्मद हसन दबोचा गया। पुलिस टीम में SHO मनोज मेनवाल, SI मनोज गैरोला, HC मनोज मिनांन एवं C. 24 रविंद्र राणा शामिल रहे।


