posted on : मार्च 14, 2023 9:18 अपराह्न
लक्सर : पुलिस की गिरफ्त में 02 गौ तस्कर, 80 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण बरामद । कोतवाली लक्सर पुलिस को 14 मार्च 2023 को ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर पर गोकशी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने 02 अभियुक्तों को 80 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण के साथ धर दबोचा। गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागे 04 अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- नदीम पुत्र जलील निवासी खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर
- उस्मान पुत्र फुरकान निवासी उपरोक्त
फरार अभियुक्त
- कासिम पुत्र सिद्दीक
- दिलशाद पुत्र खलील
- तस्लीम पुत्र सलीम
- इकराम उर्फ भूरा पुत्र रियासत समस्त निवासी गण-ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार।
पुलिस टीम
- SSI अंकुर शर्मा
- स०उ०नि० नवीन बिज्लवाण
- हे०का० अरविंद
- हे०का० हमीद खान
- कानि० मन्दीप


