posted on : मार्च 18, 2023 4:21 अपराह्न
लक्सर : एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा गोवंश की तस्करी व गोकशी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में 17 मार्च 2023 को गोकशी किये जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम मखियाली खुर्द लक्सर में छापेमारी कर गोकशी कर रहे अभियुक्त जाकिर पुत्र अख्तर निवासी मखियाली खुर्द लक्सर को 85 किलो गोमांस व मांस काटने के उपकरण के साथ दबोचा गया। मौके से फरार 05 अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- जाकिर पुत्र अख्तर निवासी-ग्राम मखियाली खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार।
फरार अभियुक्त
- युनुस पुत्र नियाज अहमद
- नसीम पुत्र यासीन
- मुस्तफा पुत्र नूर मौहम्मद
- मुर्सलीन पुत्र सरीफ
- अज्ञात समस्त निवासी ग्राम मखियाली खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार।
पुलिस टीम
- SSI अंकुर शर्मा
- का० अरूण चौहान
- कानि० अनिल चौहान
- कानि० चालक मनमोहन


