posted on : जुलाई 28, 2021 8:24 अपराह्न
कोटद्वार । नजीबाबाद बुआखाल नेशनल हाईवे पर कोटद्वार दुगड्डा के मध्य पांचवें मील के समीप अतिवृष्टि से बरसाती रपटे में मलबा आने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। इस दौरान मलबा हटाने आई जेसीबी खराब होने से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कोटद्वार सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। कोटद्वार दुगड्डा के मध्य पांचवें मील के समीप अतिवृष्टि के कारण रपटे पर मलबा आ गया, जिसे हटाने आई जेसीबी में खराबी आने से राजमार्ग के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया। मशीन के ठीक होने पर रपटे पर आए मलबे को हटाकर सड़क को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि पांचवें मील के पास बरसाती रपटे पर मलबा हटाते हुए जेसीबी बीच में खराब हो गई, जिस कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया था जेसीबी ठीक होने पर मलबा हटवाकर जाम खुलवाया गया।
Discussion about this post