गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के अधीन वाण मोटर मार्ग पर ल्वाणी के निकट सड़क क्षतिग्रस्त होने से नंदादेवी लोकजात यात्रा पर संकट खड़ा हो गया है।
देवाल-वाण मोटर नंदा लोकजात यात्रा का प्रमुख मार्ग है। ल्वाणी के निकट सड़क क्षतिग्रस्त होने से नंदा लोकजात यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही सड़क क्षतिग्रस्त होने से संकट में घिर गई है। हालांकि अभी भी स्थानीय लोगों को मुश्किलों के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। वाण सड़क मार्ग कांडेई, फल्दिया, हरिपुर, ल्वाणी, सुय्या, हरनी, मुन्दोली, मल्ला, लोहाजंग, बांक, कुलिंग होते हुए वाण तक जाने वाली यह सड़क ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की जीवन रेखा मानी जाती है। ल्वाणी के पास पिछले 10 दिनों से सड़क क्षतिग्रस्त हो रखी है। इसके चलते लोग मुश्किल के बीच आवाजाही कर रहे है। सड़क को ठीक करने के कोई प्रयास नहीं दिख रहे है। इससे नंदा लोकजात यात्रा संकट में घिर गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बच्चों का स्कूल आना-जाना, बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना और रोज़मर्रा का सामान लाना बेहद मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभागीय लापरवाही के चलते सड़क के हालात जस के तस बने है। उन्होंने सड़क को लोकजात यात्रा से पूर्व व्यवस्थित करने की मांग उठाई है।


