posted on : दिसम्बर 11, 2025 11:41 अपराह्न
कोटद्वार। रिखणीखाल निवासी संतोषी देवी की पीलिया तथा खून की अत्यधिक कमी के कारण अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाई गई। सूचना मिलते ही नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के कार्यकर्ता तुरंत बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुँचे और आवश्यक सहायता प्रदान की। संस्था की समर्पित स्वयंसेवी कुमारी आंचल नेगी का रक्त समूह मरीज से मैच होने पर उन्होंने बिना देर किए तात्कालिक रक्तदान किया, जिससे मरीज की जान सुरक्षित हो पाई। संस्था द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की अस्पताल प्रशासन एवं परिजनों ने सराहना की। अध्यक्ष अनुराग कंडवाल ने कहा कि किसी को जीवन देना सबसे बड़ा पुण्य है। नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के कार्यकर्ता पहले भी समय-समय पर रक्तदान करते आए हैं और भविष्य में भी समाजसेवा के कार्यों में सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र संस्था के अध्यक्ष एवं पीजी कॉलेज कोटद्वार के महासचिव अनुराग कंडवाल, अपूर्वा रावत, विपिन भंडारी, ऋषभ बुड़ाकोटी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


