गोपेश्वर (चमोली)। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से चमोली जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुसलाधार बारिश से लोग डरे सहमे हुए है। हाइवे से लेकर तमाम सड़कें और पैदल मार्ग बाधित होने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से अपनी पूरी मशीनरी को अलर्ट मोड पर रखा गया है लेकिन बारिश के चलते भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
भारी वर्षा के कारण चमोली जिले का हर हिस्से में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आए दिन भू-स्खलन और भू-धंसाव की घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। हर कोई अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, पैदल मार्ग सबसे ज्यादा अवरूद्ध हो रखे है। इसकी बजह से लोग परेशान हाल में है।
मौसम विभाग की चेतावनी और हाइवे पर कई स्थानों पर बने डेंजर जोन के कारण प्रशासन की ओर से बदरीनाथ तथा हेमकुंड धाम की यात्रा को भी 5 सितम्बर तक के लिए स्थगित करना पड़ा है। जिले की 53 आंतरिक मोटर मार्ग अभी भी बाधित चल रहे है। जिन्हें खोलने का कार्य गतिमान है। बदरीनाथ हाइवे पर कमेडा, उमट्टा, नंदप्रयाग, भनीरपानी, पागलनाला, कंचन गंगा मंगलवार को सुबह बंद हो गए थे। हालांकि अधिकांश स्थानों पर हाइवे को खोल दिया गया है लेकिन अभी भी मलवा धीरे-धीरे नीचे की ओर घिसकता आ रहा है। यहां पर पुलिस की ओर से निगरानी में वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। अलकनंदा, पिंडर, नंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ब्रह्मसैण के पास गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर भू-धंसाव के चलते सड़क पर भारी दरारे आ गई है। सड़क पर खड़ा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पूरे क्षेत्र में दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है।
भारी बारिश के कारण कोट कंडारा के नौली गांव में भूपाल सिंह बिष्ट का मकान ध्वस्त हो गया है। आनंद सिंह रावत, धन सिंह बिष्ट, जय सिंह रावत के आवासीय मकानों पर दरारे आने से खतरा बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट,पूर्व प्रधान दिनेश रावत, सतेंद्र सिंह बिष्ट ने राजस्व विभाग, लोनिवि से संपर्क कर लोगों को सुरक्षा देने की मांग की है।
ज्योतिर्मठ के नव निर्वाचित प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने बताया कि जखोला के अंबेडकर गांव पल्ला में 30 से अधिक आवासीय भवनों में भारी बारिश के कारण भू-धंसाव के चलते दरारें आ गई है। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सेमवाल और खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर उप जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई। उन्होंने प्रशासन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की अपील भी की है।


