posted on : अगस्त 22, 2021 3:21 अपराह्न
जनपद पुलिस ने हैमर मशीन चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का 12 घण्टे के अंदर किया खुलासा
लक्ष्मणझूला / पौड़ी : थाना लक्ष्मणझूला पर 21 अगस्त 2021 को मुकेश कुमार पुत्र आनन्तराम निवासी वीरभद्र मार्ग गली.- 5 म.न.- 101 ऋषिकेश, थाना- ऋषिकेश, जनपद देहरादून ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साइकिल न0 UK14F20J6 जो पशुलोक बैराज पर खड़ी थी, के बैग से हैमर मशीन चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में मु.अ.सं.- 18/2021, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल निस्तारण व शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये 22 अगस्त 2021 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 विधि विवादित किशोरों को पशुलोक बैराज से गोहरी रेंज ऑफिस जाने वाली सड़क तिराहे के पास से चोरी किये गये हैमर मशीन के साथ पुलिस अभिरक्षा में लेकर दोनों विधि विवादिक किशोरों को नियमानुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पजीकृत अभियोगः-
- मु.अ.सं.- 18/2021 धारा 379 भादवि
बरामद माल:-
- 01 हेमर मशीन
पुलिस टीमः-
- हे. कान्स. प्रो. कैलाश कड़ाकोटी
- कान्स. 350 नापु मुकेश कनियाल



