posted on : सितम्बर 19, 2022 4:03 अपराह्न
लक्ष्मणझूला : पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द । थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत राम झूला के पास एक छोटी बालिका रोते हुए दिखाई दी। जिस सूचना पर मुख्य आरक्षी संजय ज़ख्मोला एवं आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा काफी खोजबीन कर उक्त बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।


