posted on : अप्रैल 13, 2025 10:59 अपराह्न
लक्ष्मणझूला/पौड़ी : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयों को धार्मिक स्थानो के आस पास में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालो को चिन्हित कर ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। वही उनके द्वारा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को थाना क्षेत्र के गंगा घाटों पर ऐसे मामलों में कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है जिसके क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत थाने पर चार पुलिस टीमों का गठन किया है। जिनके द्वारा गंगा घाटों पर शराब पीने वालो पर विशेष नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम गंगा घाटों के साथ ही नीलकंठ क्षेत्र में भी ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रही है और ऐसे स्थानों पर पकड़े जाने वाले लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि बीते पंद्रह दिनों में पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों में कुल 103 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 28500 रुपए का राजस्व भी वसूल किया है । वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि हमें अपने गंगा घाटों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थान पर शराब का सेवन नहीं करना चाहिए साथ उन्होंने यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थान पर शराब पीते हुआ पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, हेमकांत,सुरेंद्र सिंह मनोज रमोला,राहुल,विनोद चमोली, राजबीर सिंह और राजीव कवि शामिल है।


