posted on : सितम्बर 21, 2022 7:09 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): स्वर्गीय लाखीराम सिंह सजवाण राजकीय इंटर कालेज डुंडा में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता मी कबड्डी और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण, ओमप्रकाश भट्ट व विधालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र उनियाल भट्ट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड स्तर की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी मैच लीग नॉकआउट के आधार पर खेले गए। इस मे तीन ग्रुप बालक बालिकाएं अंडर 14, 17,18 के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 के कबड्डी मैच में राईका डुंडा व राईका मातली के बीच खेले गए मुकाबले में राईका डुंडा विजय रही। अंडर 14 कबड्डी बालक मुकाबले में राईका डुंडा प्रथम व सरस्वती विद्या मंदिर डुंडा द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 कबड्डी बालक मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर डुंडा प्रथम स्थान व राईका गेवला द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर राईका डुंडा के व्यायाम शिक्षक अमीर चंद रमोला, सोवन सिंह राणा, दरमियान सिंह भंडारी, नवीन नेगी,दीपक सेमवाल, प्रकाश भंडारी, विमला बिष्ट, राजेंद्र भंडारी, नत्थी सिंह राणा आदि ने निर्णायक भूमिका निभाई।


