posted on : फ़रवरी 7, 2022 3:28 अपराह्न
लैन्सडौन। कोतवाली लैन्सडौन पुलिस ने सौ पव्वे के साथ कोटद्वार निवासी एक युवक व एक अन्य को गिरफ्तार किया है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह कुँवर ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग आठ बजे कोटद्वार रोड डेरियाखाल तिराहे से लैंसडाउन पुलिस ने दो युवकों स्कूटी चालक प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल सिंह निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुंडा जिला- उधम सिंह नगर उम्र लगभग 28 वर्ष एवं सलमान पुत्र स्वर्गीय अफजालू रहमानी निवासी वार्ड नंबर 13 इंदिरानगर आम पड़ाव थाना कोटद्वार जिला-पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 27 वर्ष, हाल पता – भाटिया जी का निर्माणाधीन होटल पालकोट कोटद्वार रोड को (50-50) कुल 100 पव्वे 8 पीएम अंग्रेजी शराब नाजायज के साथ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया । दोनों के विरुद्ध थाने पर मुकदमें पंजीकृत किये गये एवं गाड़ी को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार ,शमशेर चौहान, विनोद सिंह शामिल थे।


