posted on : अप्रैल 21, 2025 9:51 अपराह्न
कोटद्वार । प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। नवीन कार्यकारिणी में ललित मोहन कंडारी को जिलाध्यक्ष चुना गया है। इस संबंध में स्थानीय बारातघर के सभागार में प्रवर्तन कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों की हुई बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार की देखरेख में संपन्न चुनावों में ललित मोहन कंडारी जिलाध्यक्ष, सुशील कुमार जिला सचिव, दीपक कुमार प्रांतीय उपाध्यक्ष व अनिल कुमार जिलाध्यक्ष हरिद्वार चुने गये। मौके पर मोहम्मद मुर्शलीन और संदीप कुमार सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।


