posted on : फ़रवरी 4, 2021 5:31 अपराह्न
लक्सर : उपजिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में हेल्थ केयर वर्कर के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायकों आशा कार्यकर्ताओं तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना पाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया कि 7 फरवरी तक शत-प्रतिशत कार्मिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करें किसी भी दशा में लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।



Discussion about this post